पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किए हवाई हमले, 15 से ज्यादा लोगों की मौत

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के बरमल जिले पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस हवाई हमले के बाद अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ने लगा है। बता दें कि तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद पाकिस्तान में मिठाइयां बांटी गई थी, ढोल बजाए गये और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो यहां तक कह दिया था, कि ‘अफगानों ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ दी हैं।’ लेकिन, अब उसी तालिबान के साथ पाकिस्तान जंग लड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर की रात को यह हमला किया गया और इसमें लमन समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है, कि पाकिस्तानी जेट विमानों ने बमबारी की है। रिपोर्ट बताती है, कि बरमल के मुर्ग बाजार गांव में चल रहा मानवीय संकट और भी बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं और भारी विनाश हुआ है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। हमले के तुरंत बाद ही बचाव कार्य शुरू कर दिए गए।

error: Content is protected !!