हॉकी एशिया कप के लिए भारत आएगी पाक टीम, खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान की हॉकी टीम का एशिया कप में भाग लेने पर मामला फंसा हुआ था. अब भारतीय खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कम में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा. बता दें कि हॉकी एशिया कप में 8 टीमें भाग लेंगी. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि वे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के शामिल होने के विरुद्ध नहीं हैं.

बता दें कि हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में किया जाएगा, जिसमें भारत सहित आठ टीमें भाग लेंगी. भारत ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है. भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ओमान और चाइनीज ताइपे की टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय हॉकी टीम तीन बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. उसने आखिरी बार साल 2017 में इस खिताब को जीता था.

error: Content is protected !!