पाक सेना प्रमुख ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोले-‘हम हिंदुओं से अलग’

पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला है. दरअसल, पाकिस्तानी प्रवासियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हर एंगल में हिंदुओं से अलग हैं. हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं. हमने इस देश के लिए बहुत बलिदान दिए है, हमें पता है कि इस देश को बनाने में कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा है.

मुनीर ने कहा कि 13 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को डराने में असफल रही है,तो कुछ आतंकवादी कैसे पाकिस्तानी सेना का सामना कर सकते हैं. उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान का ताज बताते हुए कहा कि कुछ लोग अगर सोचटे हैं कि वे इसे पाकिस्तान से अलग कर लेंगे तो यह उनकी बड़ी भूल होगी. उनकी दस पीढ़ियां भी बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएंगी.

दनरल मुनीर ने दावा करते हुए कहा कि दुनिया में केवल दो रियासतें अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर बनाई हैं, एक मदीना और दूसरा पाकिस्तान. उन्होंने कहा कि अल्लाह ने 1300 साल के बाद पाकिस्तान बनाया है. अपने भाषण के आखिर में मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगर्द नस बताया और गाजा में इजरायल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए फलस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया.

error: Content is protected !!