कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने पूर्व स्विमर बुला चौधुरी का चोरी हुआ पद्म श्री पुरस्कार मात्र 48 घंटों में बरामद कर लिया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, चोरी का मामला बुला चौधुरी के पैतृक घर हाइंड-मोटर, हुगली जिले में सामने आया। शुक्रवार को उनके भाई ने देखा कि पद्म श्री का शील्ड गायब है।
बुला चौधुरी ने कहा कि उनके मेहनत से जीते गए कई पदक और स्मृति चिन्ह चोरी हो गए हैं, लेकिन अर्जुन अवार्ड और तेनज़िंग नॉरगे पदक सुरक्षित रहे। उन्होंने चोरी के उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि चोरों को इससे कोई आर्थिक लाभ नहीं होगा।
बताया गया कि उनके घर में इससे पहले भी तीन बार चोरी की कोशिशें हो चुकी थीं, जिन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जल्द पेश करने की तैयारी कर रही है।