पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़ी संख्या में अनियमितताएं सामने आई हैं। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में भरे गए करीब 1 करोड़ 67 लाख 45 हजार 911 SIR फॉर्म में गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिससे मतदाताओं द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता पर सवाल खड़े हो गए हैं।चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 85 लाख मतदाताओं के पिता के नामों में त्रुटियां दर्ज की गई हैं।
वहीं, करीब 13.5 लाख मामलों में माता-पिता के नाम एक जैसे पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 11 लाख 95 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र के हिसाब से वे 15 वर्ष से पहले पिता बने हुए दिखाए गए हैं। इन अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए चुनाव आयोग ऐसे सभी मामलों की सूची तैयार कर रहा है। संबंधित मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी, ताकि गलत या संदिग्ध प्रविष्टियों को दुरुस्त किया जा सके।
पश्चिम बंगाल सहित गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और राजस्थान में SIR फॉर्म भरने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो चुकी है। इन राज्यों की ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद ही अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी।


