हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ, पाक ने इसे अपनी जंग बनाया: DGMO

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में एक गाना बजाया गया, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.’सबसे पहले एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा बीते दिन हमने POK और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी. हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान सेना ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.’

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा,  हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती रहीं. एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली AD वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है.

error: Content is protected !!