राहुल गांधी के मतदाता सूची में गड़बड़ी के गंभीर आरोपों के बाद देश की सियासत गरमा गई है. विपक्षी सांसद आज सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं. राहुल गांधी की अगुवाई में 25 विपक्षी दलों के सांसद चुनाव आयोग की तरफ जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने रास्ते में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस ने सात जगहों पर बैरिकेडिंग की है. मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों के सांसदों एख किलोमीटर तक पैदल चलकर मार्च निकालेंगे.
वहीं, इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात के लिए बुलाया है. चुनाव आयोग ने इस प्रतिनिधि मंडल को 12 बजे मिलने का समय दिया है. भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा है. उसने पत्र में लिखा, चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12:00 बजे बातचीत के लिए समय दिया है. अनुरोध है कि स्थान की कमी के कारण, कृपया अधिकतम 30 व्यक्तियों के नाम सूचित करें.
