Politics

संसद में पीएम मोदी के ‘ड्रामा’ बयान पर विपक्ष ने किया पलटवार

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सियासी माहौल गर्म हो गया। पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। विपक्ष ने इसे तुरंत पलटवार के रूप में लिया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “ड्रामा कौन करता है, ये सब जानते हैं। लोकतंत्र में ईमानदारी से काम होना चाहिए और किसी मतदाता के अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए। BLO पर प्रेशर और जान जोखिम में डालना ड्रामा नहीं, गंभीर मामला है।”

अखिलेश की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यूपी और बंगाल में SIR प्रक्रिया जल्दीबाजी में हो रही है। बिहार में SIR ने चुनाव परिणाम पर असर डाला। सिर्फ 60 प्रतिशत लोग ही फॉर्म भर पाए हैं और BLO पर अत्यधिक दबाव है, जिससे आत्महत्या जैसी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया व्यवस्थित होनी चाहिए और ड्रामा न बनाया जाए।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी, “हम ड्रामा कर रहे हैं? असली ड्रामेबाज ये लोग हैं। भीड़ हमारी सभा में होती है, लेकिन वोट इन्हें मिल जाता है। हमारे प्रस्ताव खारिज किए जाते हैं और सदन चलने नहीं दिया जाता।” सत्र की शुरुआत से ही SIR और BLO पर विपक्ष का निशाना साफ दिखाई दिया।

error: Content is protected !!