अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजें जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सभी विपक्षी दलों से वीरवार को लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के कारण संसद की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अपनी चिंता जताते हुए कहा, “जिस तरीके से उन्हें लाया गया, वह गलत था. उन्हें अपमानित किया गया. उनके हाथों और पैरों में हथकड़ियां लगी थीं. जब हमारी सरकार को पहले से पता था कि उन्हें निर्वासित किया जाएगा, तो उन्हें वापस लाने के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान भेजा जाना चाहिए था.” औजला ने आगे कहा, “वे वहां अवैध तरीके से गए थे, लेकिन वहां जाकर उन्होंने कोई बड़ा अपराध नहीं किया. हमने अध्यक्ष को नोटिस दिया है और इस पर चर्चा हो सकती है.”
बता दें कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है.
