राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होते ही विपक्ष ने दोनों सदनों में भारी हंगामा किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार मतदाता सूची संशोधन के विरोध में नारेबाजू करते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को बुधवार 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के भीतर और बाहर विरोध जताया. विपक्षी सांसदों ने पहले संसद परिसर में प्रदर्शन किया और फिर लोकसभा एवं राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.
राज्यसभा में मंगलवार को उपराष्ट्रपति एवं सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आसन की ओर से घोषणा की गयी, जिन्होंने सोमवार रात अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा था. उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की सुबह की कार्यवाही की अध्यक्षता की. आमतौर पर धनखड़ दिन की शुरुआत में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करते थे.
