ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी: CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक अहम बयान दिया है। दिल्ली स्थित सुब्रतो पार्क में आयोजित रक्षा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और इसके चलते देश की सेनाओं को चौबीसों घंटे और वर्ष भर पूरी तरह सतर्क रहना होगा।

जनरल चौहान ने कहा कि बदलते समय के साथ युद्ध की परिभाषा भी बदल चुकी है। अब लड़ाई केवल बंदूक और टैंक तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह तकनीकी, सूचना और साइबर क्षमताओं से भी जुड़ गई है। ऐसे में आधुनिक सेना को न केवल ‘शस्त्र’ (युद्ध कौशल) बल्कि ‘शास्त्र’ (ज्ञान) से भी सुसज्जित होना जरूरी है। उन्होंने बल दिया कि भविष्य के युद्धों में सफलता के लिए सेना को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस ‘वारियर’ के रूप में तैयार रहना होगा। युद्ध के संदर्भ में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता”, और सेना को हमेशा उच्च स्तरीय परिचालन तैयारियों के साथ सक्रिय रहना चाहिए।

जनरल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को देश की सैन्य प्रतिबद्धता और सतर्कता का प्रतीक बताया, जो न केवल बाहरी खतरों से निपटने का उदाहरण है, बल्कि सैन्य रणनीति और भविष्य की चुनौतियों के प्रति हमारी गंभीरता को भी दर्शाता है।

error: Content is protected !!