ऑपरेशन सिंदूर से नहीं पहुंचा कोई नुकसान, स्वदेशी हथियारों पर गर्व- अजीत डोभाल

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर NSA अजीत डोभाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. अजीत डोभाल ने कहा कि हमारे नुकसान की एक फोटो तक नहीं दिखी. जबकि फोटो में पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तबाही की तस्वीरें आप सबने देखी होंगी. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर विदेशी मीडिया में तरह-तरह की बातें कही गईं. हमें स्वदेशी हथियारों के इस्तेमाल पर गर्व है. हमने 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमाओं पर एक नहीं, बल्कि कई दुश्मन मौजूद थे. जनरल सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर से कुछ जरूरी सबक सामने आए हैं, जिन्हें साझा करना आवश्यक है. सबसे पहले, एक सीमा पर दो नहीं, तीन या चार दुश्मन थे. पाकिस्तान सामने दिखाई दे रहा था, लेकिन असल में वह सिर्फ एक चेहरा था.

error: Content is protected !!