ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना प्रमुख ने बताया कैसे भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने थीं और देश युद्ध के कगार पर खड़ा था. दोनों तरफ से हमले जारी थे, साथ ही ड्रोन हमलों से भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही थी. लेकिन इस संघर्ष में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा, और अंततः पाकिस्तान को भारत से युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी.

अब भारतीय वायुसेना के प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इस ऑपरेशन के राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि भारत द्वारा खरीदे गए अत्याधुनिक लंबी दूरी के मिसाइल सिस्टम एलआर-एसएएम और एस-400 इस लड़ाई में गेमचेंजर साबित हुए. इनके रडार और मिसाइल प्रणाली इतनी सक्षम थीं कि दुश्मन के विमान अपने ही क्षेत्र में घुसकर भी हमले करने में असमर्थ थे.

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारी हथियारों की रेंज दुश्मन के मुकाबले कई गुना अधिक थी, जिससे पाकिस्तान के हमलावर बिना किसी खतरे के आगे बढ़ नहीं पाते थे. अगर वे आगे बढ़ते भी तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था. इस तकनीकी श्रेष्ठता ने भारत को रणनीतिक बढ़त दिलाई और पाकिस्तान को उलझन में छोड़ दिया. ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि आधुनिक हथियार और रणनीति से युद्ध के मायने बदले जा सकते हैं.

error: Content is protected !!