OpenAI ने भारत में ChatGPT Go नाम का नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल ₹399 प्रति माह है. यह प्लान खासकर भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और अब UPI के जरिए आसानी से खरीदा जा सकता है. ChatGPT Go प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज कैपेसिटी, डेली इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए AI का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.
OpenAI का कहना है कि Go प्लान उन यूजर्स के लिए है जो फ्री वर्जन से ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं, लेकिन प्लस या प्रो जितनी जरूरत नहीं है. यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो रोजाना कंटेंट बनाने, समस्याओं को हल करने या विजुअल तैयार करने के लिए AI का इस्तेमाल करते हैं. इस प्लान के साथ अब भारतीय यूजर्स भी सस्ते और बेहतर AI अनुभव का फायदा आसानी से ले सकते हैं.
कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका के बाद भारत OpenAI का सबसे बड़ा बाजार है और जल्द ही वैश्विक स्तर पर ये इसका सबसे बड़ा बाजार बन सकता है. ऑल्टमैन ने कहा था भारत में ये अविश्वसनीय रूप से तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही यूजर्स एआई का जिस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, भारत के नागरिक जैसे इसका उपयोग कर रहे हैं, वो वाकई बेहद अद्भुत है.
