बहराइच में सड़कों पर सिर्फ खाकी का पहरा, इंटरनेट पूरी तरह से बंद

न्यूज़ फिल्क्स भारत। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को पुरे दिन हिंसा का माहौल देखने को मिला। इस दौरान आगजनी ,पथराव ने बहराइच को पूरी तरह से जला डाला। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई कहासुनी कैसे मर्डर केस में बदल गई किसी को पता भी नहीं चला और इस गोली काण्ड में एक युवक की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को भी बहराइच में इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहा और सड़कों पर केवल पुलिस बल को ही देखा गया।

बता दें कि राम गोपाल की मौत से पुरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और अब बहराइच प्रतिशोध की आग में जलने लगा है। सोमवार को भड़की हिंसा से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात कर हिंसा को कंट्रोल करने के प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार से घटना को लेकर बात भी की.

सीएम योगी ने कहा कि बहराइच में हुई हिंसा में लापरवाही बरतने के मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला पर भी इसकी गाज गिर सकती है उन्हें भी हटाया जा सकता है. इस मामले में लोकल इंटेलिजेंस फेलियर साफतौर पर दिखाई दे रही है. जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त है.