OnePlus मोबाइल कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13T 5G को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली एमोलेड स्क्रीन दी गई है, इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने पावरफुल प्रोसेसर, 6260mAh दमदार बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियों के साथ उतारा है.
इस फोन में 6.32 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है. इस वनप्लस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, साथ में बेहरीन ग्राफिक्स के लिए 900 मेगाहर्ट्ज ऐड्रेनो 830 जीपीयू दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.
वनप्लस स्मार्टफोन में 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के सा 6260mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस, 4 माइक्रोफोन्स, इंफ्रारेड सेंसर और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां मिलती हैं. इस फोन को डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी65 रेटिंग मिली हुई है. इस फ़ोन की कीमत 39805 रूपये से शुरू है।
