जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, जैश के 4 आतंकी घिरे

जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज़ रही. शुक्रवार को उधमपुर जिले के दूदू बसंतगढ़ की पहाड़ियों में सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुए इस अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3–4 आतंकी घिरे हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी शहादत हो गई.

सेना ने पहले इसे किश्तवाड़ क्षेत्र बताया, लेकिन बाद में पुष्टि की गई कि यह डोडा और उधमपुर की सीमा का इलाका है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके को घेर लिया गया है. यह क्षेत्र पहले भी आतंकियों की गतिविधियों का गढ़ रहा है. हाल ही में 26 जून को इसी इलाके में एक मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर हैदर मारा गया था. अप्रैल में भी इसी क्षेत्र में एक जवान शहीद हुआ था.

इसी के साथ, कश्मीर घाटी के सात जिलों में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की. श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और शोपियां में तलाशी के दौरान डिजिटल सबूत और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई. पुंछ सेक्टर में एक और कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने 20 चीनी हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए. यह खेप आतंकियों ने छिपाकर रखी थी, लेकिन समय पर मिली सूचना से बड़ी साजिश टल गई.

error: Content is protected !!