जिला शिमला की तहसील सुन्नी के अंतर्गत मांदरी से चनावग की ओर जा रही सड़क पर गलू दाड़गी नामक स्थान पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान एचपी 21A 5022 नंबर की कार, जो दाड़गी से गांव जम्मू की ओर जा रही थी, अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस कार में तीन व्यक्ति सवार थे , विकास (उम्र 43 वर्ष), नितेश कुमार (उम्र 30 वर्ष), और लेखराज (उम्र लगभग 37 वर्ष), तीनों निवासी गांव जम्मू, डाकघर चनावग, तहसील व थाना सुन्नी, जिला शिमला।
भूस्खलन की इस अचानक घटना में लेखराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, विकास और नितेश कुमार घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल धामी भेजा गया।
प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तुरंत आरंभ कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें। अगर आप इसे समाचार लेख, प्रेस विज्ञप्ति या रिपोर्ट के किसी अन्य प्रारूप में चाहते हैं, तो कृपया बताएं।
