‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल सोमवार को लोकसभा में नहीं होगा पेश

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक कल यानी सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं किया जाएगा. क्योंकि सोमवार को संशोधित कार्य सूची में इस बिल का नाम शामिल नहीं है. पहले जारी कार्यक्रम में इस बिल को ऐजेंडे में शामिल किया गया था. बता दें कि सरकार ने इस बिल की कॉपी सांसदों को भी भेज दी है ताकि वे इसका अध्ययन कर सकें. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में इस बिल पर चर्चा होने के आसार कम लग रहे हैं.

बता दें कि मोदी कैबिनेट ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने को लेकर वन नेशन वन बिल को 12 दिसंबर को मंजूरी दी गई थी. कैबिनेट ने दो ड्राफ्ट कानूनों को मंजूरी दी थी, जिसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव से जुड़ा है.

error: Content is protected !!