HRTC बस की चपेट में आई डेढ़ साल की मासूम बच्ची, दर्दनाक मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के कस्बा जसूर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के नीचे आ जाने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। हादसा इतना भयवाह था कि चपेट में आई बच्ची का शरीर सड़क पर ही चिपक गया. बच्ची की शिनाख्त करना तक मुश्किल हो गया था.

सूचना के अनुसार, पंजाब निवासी निहाल की डेढ़ साल की बच्ची निहारिका जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही थी. यहां पास में ही एचआरटीसी वर्कशॉप भी है. वर्कशॉप के साथ ही खड्ड किनारे प्रवासी लोगों की झुग्गी झोपड़ियां हैं. एचआरटीसी चालक वीरेंद्र कुमार पुत्र नसीब सिंह निवासी नूरपुर टायर पंक्चर लगवाने गया था. इसी दौरान बच्ची बस के नीचे खेल रही थी, जैसे ही चालक ने गाड़ी को रिवर्स किया टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई. बच्ची का पिता पंजाब के लुधियाना का रहना वाला है और परिवार सहित जसूर में झुग्गी झोपड़ी में रहता है.

उधर मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि, पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने मौके से सबूत भी जुटाए हैं और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बस चालक द्वारा जब बस को रिवर्स किया जा रहा था उस समय बस की पिछले टायर की नीचे आने से बच्ची को मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा.