दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं,जिसमें भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आप और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘और लड़ो आपस में.’ दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन बात चली थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब दिल्ली में रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर उमर अब्दुल्ला का ये बयान कई इशारे करता है.
बता दें कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल सपा, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी) और हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया था. इन दलों माना कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए उन्हीं का समर्थन करना चाहिए. वहीं, दिल्ली चुनाव के अभी तक के रुझानों में भाजपा 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
