न्यूज़ फ्लिक्स भारत। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 5 मंत्रियों के साथ शपथ ली. उमर अब्दुल्ला के साथ जावेद राणा, सतीश शर्मा, सकीना इतू, जावेद अहमद डार ने शपथ ग्रहण की. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रवींद्र रैना को नैशेरा विधानसभा सीट से हराकर जीत हासिल करने वाले सुरेंद्र चौधरी जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे.
वहीं, उमर अब्दुल्ला की शपथ ग्रहण के दौरान इंडिया गठबंधन के बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती,AAP के नेता संजय सिंह सहित CPI नेता डी राजा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है. कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है. लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है. हम नाखुश हैं इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं. JKPCC प्रमुख ने कहा और कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी.