Jammu & Kashmir National

उमर अब्दुल्ला ने की PM Modi की तारीफ,भड़का शिव सेना उद्धव गुट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्धाटन किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. अपने भाषण के दौरान अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते दिखे. हालांकि, उमर अब्दुल्ला के बयान से इंडिया ब्लॉक के दलों की नाराजगी बढ़ती दिखाई दे रही है.

शिव सेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बयान दिया था कि इंडिया अलायंस को बंद कर देना चाहिए. चुनाव से पहले उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी की आलोचना करते थे और आज पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने सलाह दी कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को अपने पिता से कुछ सीखना चाहिए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित हुआ है. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द पीएम मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे. आज इस अवसर पर मैं आपको इतनी ठंड में यहां आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.

error: Content is protected !!