ओलंपिक 2028: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड हो सकते है ओलंपिक से बाहर

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है, और 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमें टी-20 फॉर्मेट में हिस्सा लेंगी। प्रत्येक वर्ग में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी। हालांकि, पूर्व टी-20 विश्व चैंपियन पाकिस्तान और मजबूत क्रिकेट राष्ट्र न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसका मुख्य कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा निर्धारित क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने ओलंपिक के लिए क्षेत्रीय क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया को अपनाने का फैसला किया है। इस प्रणाली के तहत एशिया, अफ्रीका, यूरोप और ओशिनिया से टॉप रैंक वाली टीमों को जगह मिलेगी, जबकि मेजबान देश अमेरिका को स्वत: प्रवेश मिलेगा। इस प्रणाली के चलते कुछ शीर्ष टीमें, जिनकी रैंकिंग क्षेत्रीय स्तर पर पर्याप्त नहीं है, टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं।

error: Content is protected !!