National

ऑयल कंपनिया और बैंक बोले, भारत में किसी चीज़ की कोई कमी नहीं, सब ठीक

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है . पिछले दो दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार हवाई हमले कर रहा है . इस बीच सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लगने के पोस्ट सामने आ रहे हैं और लोगों में डर जैसे माहौल पैदा हो रहे हैं. इसको लेकर अब बैंक और ऑयल कंपनियों की तरफ ने से बयान आया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, भारत-पाक तनाव के बीच भारत में सब कुछ ठीक है और किसी चीज की कोई कमी नहीं है.

इंडियन ऑयल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके पास देशभर में पर्याप्त ईंधन भंडार है और आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से काम कर रही हैं. उन्होंने लोगों से अनावश्यक खरीदारी से बचने और शांत रहने की अपील की, ताकि सभी को निर्बाध रूप से ईंधन उपलब्ध कराया जा सके.

बैंकों ने दिया ब्यान —

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि उनके एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं. इन बैंकों ने विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में एटीएम की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!