शिक्षा खंड घुमारवीं के अंतर्गत पट्टा पंचायत स्थित एक सरकारी स्कूल में नर्सरी कक्षा के एक साढ़े पाँच साल के बच्चे के साथ मुख्याध्यापक द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों ने इस घटना की शिकायत घुमारवीं थाने में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगरांव निवासी ज्योति ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उनके पाँच वर्षीय बेटे को स्कूल के मुख्याध्यापक ने एक छोटी सी गलती पर बहुत बुरी तरह से पीटा। जब ज्योति ने इस बारे में मुख्याध्यापक से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, जब स्कूल की एक अन्य महिला शिक्षिका से इस विषय पर चर्चा की गई, तो उन्होंने भी यह कहते हुए बात टाल दी कि “जो करना है कर लो।”
घुमारवीं के डीएसपी चंद्रपाल ने पुष्टि की कि स्कूल के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।