न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केंद्र सरकार ने वीआईपी सिक्योरिटी ड्यूटी स एनएसजी कमांडो को हटाने का फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने बताया कि वीआईपी सुरक्षा अब चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड से लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को दी जाएगी. यह बदलाव करीब दो महीने में पूरा हो जाएगा. एनएसजी द्वारा सुरक्षा प्राप्त 9 जेड-प्लस श्रेणी के वीआईपी की सुरक्षा सीआरपीएफ द्वारा बदल दी जाएगी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती, लालकृष्ण आडवाणी, सर्बानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व रमन सिंह, एन चंद्रबाबू नायडू, फारूख अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद के नाम शामिल हैं. वहीं, सीआरपीएफ के पास पहले से 6 वीआईपी सिक्योरिटी बटालियन मौजूद है. कुछ महीने पहले संसद की सुरक्षा सीआरपीएफ से लेकर सीआईएसएफ को दे दी गई थी. जिसके चलते सीआरपीएफ की 6 वीआईपी सिक्योरिटी बटानियन की संख्या 7 हो जाएगी.