कर्नाटक विधानसभा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने संबंधी विधेयक पारित कर दिया है. अब यह विश्वविद्यालय “डॉ. मनमोहन सिंह यूनिवर्सिटी” के नाम से जाना जाएगा. इस कदम को राज्य सरकार ने देश की आर्थिक दिशा को प्रभावित करने वाले डॉ. सिंह के योगदान को सम्मान देने की दृष्टि से उठाया है.
शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि भारत में आर्थिक उदारीकरण के जनक माने जाते हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक नई पहचान बनाई. ऐसे में विद्यार्थियों को उनके आदर्शों और योगदान से प्रेरणा मिले, यह इस नाम परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य है.
विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि किसी मौजूदा विश्वविद्यालय का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखना उनका सम्मान नहीं है. भाजपा विधायक सुरेश गौड़ा ने कहा कि तुमकुर विश्वविद्यालय का नाम भी शिवकुमार स्वामीजी के नाम पर रखा जाना चाहिए, जिन्हें उनके अनुयायी नादेदादुवा देवरु (चलता-फिरता भगवान) कहते थे.
