नोएडा से गुरुग्राम सिर्फ 1 घंटे में, आ रहा है हाईस्पीड Namo Bharat कॉरिडोर!

नोएडा से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब घंटों के जाम और लंबी ट्रैवल टाइम की परेशानी खत्म होने जा रही है, क्योंकि जल्द ही इन दो शहरों को जोड़ेगा नया हाईस्पीड Namo Bharat Rapid Rail Corridor. इस रैपिड ट्रेन से नोएडा से गुरुग्राम पहुंचना अब महज़ एक घंटे का काम होगा. करीब 65 किमी लंबे इस कॉरिडोर में ट्रेन 180 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी और हर 5-7 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी. रूट में प्रमुख स्टेशन होंगे: इफ्को चौक (गुरुग्राम), सेक्टर 54, बाटा चौक (फरीदाबाद), सेक्टर 85-86, नोएडा सेक्टर 142-168 और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर.

इस प्रोजेक्ट की लागत करीब ₹15,000 करोड़ है और इसकी DPR तैयार की जा रही है. मई 2025 तक यूपी और हरियाणा सरकार की मंजूरी के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. इसे आगे नोएडा एयरपोर्ट और गाजियाबाद कॉरिडोर से जोड़े जाने की योजना है. यह परियोजना दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल की तर्ज पर बनेगी, जिससे एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, ट्रैफिक कम होगा और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा. ट्रेन के स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं, प्रदूषण मुक्त वातावरण और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब बनाए जाएंगे. जल्द ही दिल्ली-NCR में यात्रा का अनुभव एकदम बदलने वाला है!.

error: Content is protected !!