हिमाचल में अब बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें की प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये हो गया है। शनिवार को इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन की ओर से अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों को हिमाचल प्रदेश राज्य में सभी स्टेज कैरिज बस सेवाओं में पहले तीन किलोमीटर के लिए पूर्व में निर्धारित पांच रुपये के स्थान पर पहले चार किलोमीटर के लिए 10 रुपये न्यूनतम किराया लिया जाएगा।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बस किराया बढ़ाने का निर्णय लिया था। अब इसकी सरकार ने न्यूनतम किराया बढ़ाने के साथ इसकी दो किलोमीटर दूरी भी बढ़ाई है। चार किलोमीटर से अधिक सफर पर प्रति किलोमीटर किराया पूर्ववत 2.19 रुपए के आधार पर लिया जाएगा। एचआरटीसी निदेशक मंडल की 23 फरवरी को आयोजित हुई थी। निदेशक मंडल ने सरकार से बस किराए में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।
