दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के अब नगर निगम भी AAP के हाथों से निकल गया है। बता दें कि भाजपा के राजा इकबाल दिल्ली के नए मेयर बने हैं. वहीं डिप्टी मेयर की कुर्सी पर BJP के जयभगवान यादव ने बाजी मारी है . शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 142 वोट पड़े. इसमें बीजेपी के राजा इकबाल को 133 वोट और कांग्रेस के मनदीप सिंह को 8 वोट मिले, जबकिएक वेट इनवेलिड हो गया है.अब आम आदमी पार्टी सरकार और नगर निगम दोनों ही जगह विपक्ष में है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा था और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है और अब दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी का मेयर और डिप्टी मेयर बन गया है. शुक्रवार को MCD की कार्यवाही शुरू हुई. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने पहलगाम के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया. मृतकों की स्मृति में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा.
