हिमाचल -पंजाब में कुछ दिनों से विवाद बढ़ता जा रहा है। बसों को निशाना बनाने को लेकर अब हिमाचल सरकार भी गंभीर हो गई है। इसी बीच अब पंजाब में चंबा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो की बस के सरहिंद में पहुंचने पर कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा खिडक़ी पर भारी चीज फेंक कर विवाद को हवा देने की कोशिश की गई है । बता दें कि इससे एक दिन पहले होशियारपुर में भी निगम की बसों पर खालिस्तान समर्थकों ने जबरन जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर चस्पां दिए थे। परिचालक मोहित अवस्थी ने बताया कि चालक बृज मोहन के साथ चंबा-दिल्ली रूट की बस को मंगलवार शाम 7:10 पर पठानकोट से लेकर वाया जालंधर, लुधियाना सरहिंद अंबाला से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए ।
इस दौरान जब रात के लगभग 12:30 से एक बजे के बीच सरहिंद से निकल कर बस जा रही थी तो कंडक्टर साइड वाली एक खिडक़ी पर भारी चीज के लगने से खिडक़ी का शीशा टूट गया और शीशे के कुछ टुकड़े बस के अंदर बैठी महिला पर गिरे । बस के अंदर बैठी सवारियों में दहशत का माहौल है। ऐसे में ड्राइवर ने गाड़ी को भगाना ही उचित समझा । परिचालक के अनुसार गाड़ी में 30 सवारियां बैठी थीं। मोहित अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दी। पठानकोट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक राजेश सागर को सरहिंद भेज दिया गया है ।


