UPI Lite में अब एक बार में हो सकेगा ₹1000 का भुगतान, वॉलेट सीमा 5000

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। यूपीआई लाइट यूजर्स के लिए बड़ी खबर आ रही है. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने यूपीआई लाइट से होने वाले ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट को बढ़ा द‍िया है. नए न‍ियम के अनुसार आरबीआई ने ट्रांजेक्‍शन ल‍िमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक ने UPI लाइट वॉलेट ल‍िम‍िट को भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है. आरबीआई  ने यूपीआई123पे  प्रति लेनदेन ल‍िम‍िट को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘‘ इसके उपयोग को और प्रोत्साहित करने तथा और समावेशी बनाने को लेकर यूपीआई 123 भुगतान में प्रति लेनदेन सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है. साथ ही यूपीआई वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 करने और प्रति लेन-देन की सीमा को 1,000 रुपये करने का निर्णय किया गया है.”

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नई सुविधा प्रस्तावित की है, जो RTGS और NEFT के जरिए पेमेंट करने से पहले प्राप्तकर्ता के नाम को वेरिफाई करने की अनुमति देगी, जो UPI और IMPS ट्रांसफर में उपलब्ध सुविधा के समान है. इस पहल का उद्देश्य गलत फंड ट्रांसफर के मामलों को कम करना है. यह घोषणा RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 9 अक्टूबर, 2024 को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के दौरान की.