हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी लखविंदर कुमार अमेरिका से भारत लाया गया है. बताया जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ रंगदारी, धमकाना, हत्या की कोशिश और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे. हरियाणा पुलिस की मांग पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सीबीआई, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की संयुक्त कार्रवाई में उसे अमेरिका से डिपोर्ट करवाया गया. शनिवार (25 अक्टूबर) को जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, हरियाणा पुलिस की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.
एफबीआई ने पहले ही लखविंदर कुमार को अपने मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल किया था. इस सूची में हरियाणा के अन्य अपराधी, साहिल रितोली, दिलेर कोटिया, सौरभ गडोली, दिनेश गांधी, अमन भैंसवाल और सुशील उर्फ शीला भी शामिल हैं. सीबीआई के अनुसार, अब तक 130 से अधिक अपराधियों को इंटरपोल की मदद से भारत वापस लाया जा चुका है, जबकि 388 प्रत्यर्पण मांगें अभी भी लंबित हैं. हाल ही में आयोजित एक उच्चस्तरीय सम्मेलन में प्रत्यर्पण प्रक्रिया को और तेज करने पर चर्चा की गई थी.


