उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 9 सितंबर को होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग  ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होने वाला है. देश के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. मतदान 9 सितंबर को होगा.

संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, मध्यावधि चुनाव की स्थिति में पद पर चुने जाने वाले व्यक्ति को पूरे पांच साल का कार्यकाल मिलता है. उपराष्ट्रपति पद के लिए ऐसे व्यक्ति को ही निर्वाचित किया जा सकता है जो भारत का नागरिक हो, जो 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो.

error: Content is protected !!