BJP विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक BJP विधायक सुधीर शर्मा के ख़िलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लेकर आए हैं. यह नोटिस मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की छवि को धूमिल करने और भ्रामक प्रचार को लेकर लाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष को सुधीर शर्मा ने भी पत्र लिखा था और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया था. कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि यह विशेषाधिकार हनन है. जब विधानसभा अध्यक्ष ने यह फ़ैसला भी नहीं किया था कि उनके लिखे पत्र को प्रिविलेज कमेटी को भेजा जाए या नहीं, उससे पहले सुधीर शर्मा ने इसे सार्वजनिक कर दिया. कांग्रेस विधायकों का तर्क है कि यह आचरण सदन की मर्यादा के ख़िलाफ़ है और संवैधानिक स्थिति का भी उल्लंघन है. ऐसे में उनके ख़िलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.

error: Content is protected !!