जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले से कैश मिलने के आरोपों की जांच के लिए भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस बीच जस्टिस वर्मा के घर के बाहर अभी भी जले हुए नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है.
एनडीएमसी की टीम आज यानी रविवार को जस्टिस वर्मा के घर के बाहर सफाई करने पहुंची थी, तब भी उन्हें जले हुए नोट बरामद हुए थे. सफाई कर्मचारी सुरेंदर ने बताया कि वे यहां कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के साथ काम करते हैं और उन्हें बीते 4-5 दिनों से यहां 500 रुपये के जले हुए नोट मिले थे. उन्होंने कहा, “हमें आज भी जले हुए 500 के नोट मिले हैं.”
एक अन्य कर्मचारी इंद्रजीत ने कहा, “हम इसी सर्किल में काम करते हैं. हम सड़कों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं. हम 4-5 दिन पहले यहां सफाई कर रहे थे और कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे, तभी हमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े मिले. हमें उसी दिन ये मिले थे. अब हमें 1-2 टुकड़े मिले हैं. हमें नहीं पता कि आग कहां लगी. हम सिर्फ कूड़ा इकट्ठा करते हैं.”
