‘नीतीश कल भी नेता थे,आज भी नेता हैं और कल भी रहेंगे’- सम्राट चौधरी

बिहार में अटकलें लगाई जा रही थी कि एनडीए इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नए नेता का चयन कर सकती है. लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ है. उन्होंने कहा नीतीश ने 1996 से बिहार में एनडीए का नेतृत्व किया है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कल भी नेता थे,आज भी नेता हैं और कल भी नेता रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति में प्रवेश एक व्यक्तिगत मामला है. ये जेडीयू का आंतरिक निर्णय है और जेडीयू जो भी विकल्प चुनेगा भाजपा उसका समर्थन करेगी. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा पेश की गई चुनौती को खारिज करते हुए उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा मात्र नियुक्त व्यक्ति बताया.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जब जेडीयू विपक्ष में थी, तब भाजपा ने नीतीश कुमार की आलोचना की थी, लेकिन एक बार जब पार्टी एनडीए में वापस आ गई  तो भाजपा गठबंधन का पूरा समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा, एक बार गठबंधन में शामिल होने के बाद भाजपा अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 100 प्रतिशत खड़ी रहती है.

error: Content is protected !!