भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी का कहर देखने को मिला. रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. जैक क्रॉली 18 रन और बेन डकेट 23 रन बनाकर पवेलियन लैटे हैं. वहीं, जो रूट और ओली पोप क्रीज पर डटे हुए हैं.
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. वहीं, भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है.
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
