Bihar

नीतीश कुमार 10वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

नीतीश कुमार बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में लौटने जा रहे हैं। एनडीए विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई है। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे बिहार के 19वें मुख्यमंत्री होंगे।

शपथ ग्रहण से पहले नीतीश कुमार राजभवन पहुंचकर इस्तीफा देंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक में भी उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। नई सरकार में बीजेपी के नेता और नीतीश कुमार के सहयोगी मंत्री सनीतीश कुमार प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए नई सरकार का गठन 20 नवंबर को किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी कोटे से 15-16 मंत्री शामिल हो सकते हैं, वहीं जेडीयू से मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्री बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी के तीन मंत्री और मांझी तथा कुशवाहा के एक-एक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार जीत हासिल की। बीजेपी ने 100 सीटों में से 89 सीटों पर जीत दर्ज की और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। जेडीयू ने भी 100 सीटों में से 85 सीटें जीतकर मजबूत प्रदर्शन किया। लोक जनशक्ति पार्टी ने 19 में से 19 सीटें जीतकर प्रभावित किया, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 4 सीटें मिलीं। बिहार में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी म्राट चौधरी और विजय सिन्हा को सौंपी गई है, जिसका निर्णय बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया।

error: Content is protected !!