सिर्फ कुर्सी के लिए बनी है नीतीश कुमार और मोदी की जोड़ी, विकास से कोई मतलब नहीं – खरगे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब यहां का सियासी पारा बढ़ने लगा है . रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार के बक्सर पहुंचे . जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने भाजपा और नितीश कुमार पर खूब जुबानी हमला बोला . मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए बनी है, इनका बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. पिछले 11 साल से कांग्रेस और विपक्षी दलों के साथ मोदी सरकार दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है. RSS-BJP के लोग षडयंत्र करने में माहिर हैं.

जय बापू, जय भीम और जय संविधान की रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि JDU-BJP गठबंधन अवसरवादी है. नीतीश महज कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं. बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं.

खरगे ने कहा कि कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि क्योंकि वो कांग्रेस की रीढ की हड्डी हैं. दूसरे ताकतवर विपक्षी नेताओं पर इसी तरह फर्जी मामले चलाए जा रहे हैं, जो बीजेपी में चला जाता है, उसका केस बंद कर दिया जाता है .

error: Content is protected !!