Bihar National Politics

नीतीश कुमार ने फिर ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, मंत्रियों की टीम भी शामिल

नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए और पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दर्जनों मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। हजारों लोगों की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने शपथ ली और लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। नीतीश कुमार 2025 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, बीच में कुछ महीनों के लिए उन्होंने जीतन राम मांझी को जिम्मेदारी सौंपी थी।

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल प्रमुख मंत्री हैं: सम्राट चौधरी, विजय कुमार, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश।

error: Content is protected !!