बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास मित्रों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एलान किया है कि प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जिससे वे सरकारी योजनाओं से जुड़ा डाटा रिकॉर्ड करना और अन्य काम डिजिटल रूप से कर सकें.
सीएम नीतीश ने बताया कि विकास मित्र समाज के वंचित वर्गों तक सरकार की योजनाएं पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें काम के लिए जरूरी डिजिटल संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही परिवहन भत्ता को 1900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह और स्टेशनरी भत्ता 900 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
नीतीश कुमार ने यह जानकारी नवरात्रि से एक दिन पहले सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा सेवकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, शिक्षण सामग्री के लिए मिलने वाली राशि को भी 3405 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति केंद्र प्रति वर्ष कर दिया गया है. चुनाव से पहले इन फैसलों को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है.
