नितिन गडकरी, अनुपम खेर और कंगना रनौत ने देखी फिल्म ‘इमरजेंसी’

नागपुर। भाजपा की सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच, कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष ‘स्क्रीनिंग’ आयोजित की. गडकरी ने शनिवार को नागपुर में फिल्म देखी. इस दौरान कंगना के अलावा अनुपम खेर भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होकर प्रस्तुति दी कंगना जी एवं श्री अनुपम खेर जी, आज नागपुर में. मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण कालखंड को चित्रित करती है.

फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने युवा अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक नेजगजीवन राम की भूमिका निभाई है.

error: Content is protected !!