कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जेन-जेड (Gen-Z) को लेकर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि वह सोरोस फाउंडेशन के साथ मिलकर देश में अस्थिरता फैलाने और गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत का जेन-जेड सच में उठ खड़ा हुआ, तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को देश छोड़ना पड़ सकता है.
दुबे ने कहा कि जेन-जेड का मतलब है देश की युवा पीढ़ी, जो बदलाव चाहती है और निर्णय लेना जानती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अन्ना हजारे आंदोलन और 2013 में निर्भया कांड के खिलाफ हुआ प्रदर्शन जेन-जेड की जागरूकता का ही उदाहरण थे. लेकिन उस वक्त भाजपा ने जिम्मेदारी से काम लिया और हिंसा से दूरी बनाए रखी।.
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेपाल और बांग्लादेश में भी जेन-जेड ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो कांग्रेस के भीतर गहराई से मौजूद है. दुबे का दावा है कि बीते 11 सालों में भाजपा पर कोई बड़ा घोटाला नहीं लगा, जबकि कांग्रेस कई घोटालों से जुड़ी रही है. उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, लेकिन अगर जेन-जेड हिंदू राष्ट्र की मांग करने लगे तो कांग्रेस क्या करेगी? दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी युवाओं को भड़काकर देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.


