निक्की हत्याकांड: तीसरा आरोपी रोहित गिरफ्तार, सिरसा टोल प्लाजा से दबोचा

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी निक्की के जेठ रोहित भाटी की हुई है, जिसे सिरसा टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, रोहित वारदात के दिन से ही फरार था. इससे पहले निक्की के पति विपिन भाटी और सास दयावती भाटी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि रोहित के खिलाफ निक्की के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. जानकारी के मुताबिक, रोहित निक्की की बहन कंचन का पति है, यानी वह पीड़िता का बहनोई भी है. रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी विपिन को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर पकड़ा गया.

निक्की को दहेज के लिए जिंदा जलाए जाने की यह घटना लोगों में गुस्सा पैदा कर रही है. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि 2016 में शादी के समय स्कॉर्पियो और बुलेट दी गई थी, लेकिन फिर भी ससुराल वाले मर्सिडीज कार और 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इस घटना के दो वीडियो वायरल हैं, जिनमें निक्की को पीटते और आग में भागते हुए देखा जा सकता है. निक्की के बेटे ने भी बताया कि कैसे उसके पिता ने उसे जिंदा जलाया. इस मामले में निक्की का ससुर अब भी फरार है.

error: Content is protected !!