निक्की हत्याकांड: आरोपी पति ने पुलिस कस्टडी से की भागने की कोशिश, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में निक्की हत्या कांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी विपिन के साथ पुलिस मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार निक्की के पति ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस एनकाउंटर में आरोपी विपिन के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. बता दें कि 28 वर्षीय निक्की के पति विपिन और उसके परिवारवालों ने कथित तौर पर 36 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर उसे आग लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई थी. इस बीच विपिन का बयान भी सामने आया है. आरोपी विपिन ने कहा कि मुझे अपनी गलती पर पछतावा है. आरोपी ने कहा हर घर में पति-पत्नी की लड़ाई होती है.

पिता ने सीएम योगी से की मांग, लगाया आरोप

निक्की के पिता भिकारी सिंह पायला ने कहा वे हत्यारे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए और उनका घर ध्वस्त कर देना चाहिए. मेरी बेटी पार्लर चलाकर अपने बेटे का पालन-पोषण कर रही थी. उन्होंने उसे प्रताड़ित किया. पूरा परिवार इस साजिश में शामिल था और उन्होंने मेरी बेटी को पैसों के लिए जलाकर मार डाला. योगी आदित्यनाथ सरकार से कार्रवाई की अपील करते हुए उन्होंने कहा- वे जेबकतरों के पैर में गोली मार देते हैं और इन हत्यारों को नहीं मारते? यह भाजपा सरकार है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपिन किसी और के साथ रिश्ते में था और निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था.

error: Content is protected !!