National

NIFT 2026: फैशन इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा 8 फरवरी को

देश के प्रमुख नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। फैशन और डिजाइन में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NIFT में यूजी, पीजी, लेटरल एंट्री और पीएचडी सहित विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन मिलता है। प्रवेश परीक्षा NIFTEE 2026 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) और पेन-पेपर (CAT) दोनों फॉर्मेट में होगी और उम्मीदवार इसे हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं। सफल होने के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट पास करना अनिवार्य है।

देशभर में 100 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार केंद्र चुन सकेंगे। उत्तर प्रदेश में 8, पंजाब में 3, राजस्थान में 5, उत्तराखंड में 3 और दिल्ली में 1 केंद्र सहित कई प्रमुख शहरों में केंद्र स्थापित होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2026 है। इसके बाद 7 से 10 जनवरी तक आवेदन करने पर 5000 रुपये की अतिरिक्त लेट फीस देनी होगी। उम्मीदवारों को समय पर आवेदन सुनिश्चित करना चाहिए।

error: Content is protected !!