धर्मशाला में NIA की रेड, मानव तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार

धर्मशाला में NIA की टीम ने आज अचानक से दबिश देकर करीब 32 साल के सनी नाम के एक आरोपी शख़्स को हिरासत में लिया है. मामला डंकी रूट के जरिए कबूतरबाजी करवाने का है.  जानकारी के मुताबिक पंजाब के किसी थाने में आरोपी के खिलाफ डंकी रूट के जरिए लोगों को गुमराह करने और US भेजने का आरोप था  और आज उसी आरोपों की जांच पड़ताल करने NIA चंडीगढ़ की टीम ने इंस्पेक्टर परमजीत की अगुवाई में 5 अन्य अधिकारियों और धर्मशाला पुलिस के सहयोग से धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर चार में बनी आरोपी सनी की कोठी पर सुबह 5 बजे दबिश दी.

NIA ने करीब 12 बजे तक गहन छानबीन करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पास से कुछ जरूरी कागजात को भी अपने कब्जे में लेकर अब मौके से निकल चुकी है. जल्द ही स्थानीय पुलिस के सहयोग से जरूरी कानूनी कार्रवाई को अमल में लाने के बाद उसे अपने साथ लेकर चंडीगढ़ रवाना हो जाएगी,  इस बात की पुष्टि ASP अदिति सिंह ने की है, उन्होंने बताया कि NIA ने पुख्ता जानकारी जुटाकर ही इस घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाया है और अब वो ये जानने का प्रयास करेगी कि आखिरकार ये सनी कौन है क्या करता है और कबूतरबाजी के मामले में इसका दूसरा राजदार और कौन था या है.  इतना ही नहीं NIA इस मामले को हर लिहाज से छानबीन के सकती है.

error: Content is protected !!