दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी धमाके के मामले में NIA ने डॉक्टरों के टेरर नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया है। जांच अब तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली तक पहुंच चुकी है। NIA की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और श्रीनगर में डीजी सदानंद दाते खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं।
अनंतनाग में GMC की अंतिम वर्ष की छात्रा, हरियाणा की डॉ. प्रियंका शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है। एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि उनका नेटवर्क में किस हद तक संबंध था। अब तक 15 से अधिक डॉक्टर हिरासत में हैं, जबकि दर्जनों अन्य डॉक्टरों की पहचान एजेंसी ने की है। इनमें बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा, यूपी और जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर शाहीन विदेश भागने की कोशिश में थी और पासपोर्ट बनवाने के प्रयास में थी। जांच एजेंसियां अब यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही हैं कि उसका यह कदम धमाके की साजिश से जुड़ा था या नहीं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ‘‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’’ की पूरी तस्वीर सामने आ रही है, जिससे डॉक्टरों के नेटवर्क और उनकी भूमिका का खुलासा हो रहा है।


